Friday, January 15, 2010

Winrar फ़ाइल कोम्प्रेसिंग सोफ़्टवेयर

सामान्य जानकारी

Winrar फाइलो को compress करने वाला सोफ्टवेयर है।इस सोफ्टवेयर को Eugene Roshal ने बनाया है।इनके नाम पर से फाइल का extension “.RAR” (Roshal ARchieve) रखा गया है।Winrar का आधुनिक वर्जन
3.91 है।

RAR, ZIP, CAB, ARJ, LZH, ACE, TAR, GZip, UUE, ISO, BZIP2, Z और 7-Zip इन सभी फाइलो को Winrar से Extract किया जा सकता है।इसकी मुख्य स्क्रिन चित्र-1 के अनुसार है।

फाइलो को Extract कैसे करें?
तरीका-1 : सरलतम तरीका

फाइलो को Extract करने का सरल तरीका यहि है कि उस फाइल पर राइट क्लिक करे फिर winrar-->Extract here पर क्लिक करे।क़ुछ कम्प्यूटर में फाइल पर राइट क्लिक करने से Extract here ओप्शन दिखेगा।इस पर क्लिक करते ही नीचे दिखाये गये चित्र के अनुसार Progress Window दिखेगी।

 
तरीका-2
फाइल पर डबल क्लिक करके उसे Winrar में open करें।Extract to पर क्लिक करें।Extraction path and options Window में फ़ाइल का पाथ सिलेक्ट करके OK पर क्लिक करें। क्लिक करते ही नीचे दिखाये गये चित्र के अनुसार Progress Window दिखेगी।

 
 

नोट : यह लेख मैंने अपने पुराने ब्लोग ज्ञान सागर के लिये लिखा था..जिसे मैं डिलीट कर चुका हुँ।

7-zip भी एक मुफ़्त फ़ाइल कोम्प्रेसिंग सोफ़्टवेयर है। जिसके बारे में अगले लेख में जानकारी दी जायेगी।
blog comments powered by Disqus