Wednesday, December 16, 2009

बुकमार्क

बुकमार्क क्या है?


आप जब भी कोई किताब पढते है तो आखिर में आपने क्या पढा था उसके लिये आप अपनी किताब में आखिर में उस पन्ने को मोड देते हो जिससे आखिर में पढे हुए पन्ने को आप जल्दी से ढूँढ सके इसे बुकमार्क कहते है।वर्ल्ड वाइड वेब के संदर्भ में, बुकमार्क का मतलब है वेबसाइटों के लबें-चौडे पते को अपने वेब ब्राउज़र में संग्रहीत करना। इससे

Wednesday, December 2, 2009

मेरा पहला लेख

श्री गणेशाय नमः।


यह मेर पहला लेख है। 
मेरे इस चिठ्ठे
(ब्लॉग) में मैं कम्प्यूटर और इन्टरनेट के बारे में लेख लिखूँगा।
वैसे तो मै कोई प्रोफ़ेशनल ब्लॉगर नहीं हूँ। लेकिन उम्मीद है आपको मेरे लेख जरूर पसन्द आयेंगे।
कई दिनो से हाथ में खुजलि हो रही थी। जिसमें ये लेख लिखने से थोडी राहत मिली है। बाकी और बाद में लिखूँगा। …